शाहजहांपुर। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि जीएसटी ढांचे में हो रहे बदलाव से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। इससे व्यापारियों को सहूलियत मिलेगी और उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ भी कम होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता को सुविधा, व्यापार को मजबूती और विकास को नई दिशा देना है।