हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में एक युवक से 6.75 ग्राम हेरोइन चिट्टा नशा बरामदगी के मामले में आरोपी महिला सप्लायर को पुलिस ने टाउन के लखुवाली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला सप्लायर का पुलिस ने कोर्ट से रिमांड मंजूर करवाया है। मिली जानकारी अनुसार आरोपी महिला सप्लायर पहले भी पांच मामलों में नामजद है। पुलिस आरोपी महिला से गहन पूछताछ में जुटी है।