मधुबनी एसपी ने रविवार दिन के 11:00 बजे विज्ञप्ति जारी का जानकारी दिया कि, मधुबनी जिला अंतर्गत मधुबनी पुलिस द्वारा 24 घंटा के अंदर की गई कार्रवाई में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।177.5 लीटर देशी विदेशी शराब एक मोटरसाइकिल का भी जप्त किया गया है। एवं 9 वारंट मामला कभी निष्पादन किया गया है।