दिनांक 25 अगस्त सोमवार 4 बजे जनपद के बड़ाबे में शहीद सिपाही पूर्णानंद शहीद द्वार का विधायक मयूख महर के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मौके पर शहीद के परिजन व पू0सै0सं0 के सदस्यों के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे। पू0सै0स0 के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्णानंद 1944 में सेना में भर्ती हुए थे और 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध लड़ते हुए उन्हे वीरगति प्राप्त हुयी थी।