सूरतगढ़ की एक गैस एजेंसी में काम करने वाले कर्मचारी की सोमवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। अनूपगढ़ क्षेत्र निवासी युवक वार्ड नंबर 10 में रहता था। वह मानकथेड़ी गांव में सिलेंडर सप्लाई देने गया था। वहीं मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों और जनप्रतिनिधियों ने शव लेने से इनकार कर दिया। आखिरकार लाखों रुपए का मुआवजा तय होने के बाद शाम को शव का पोस्टमार्टम हुआ।