कुल्लू जिला में बारिश लगातार जारी है। भारी बारिश होनर से कूल्लू के साथ लगती भेखली की पहाड़ियों से सारी गाँव के पीछे से भारी मात्रा में आया नाले का पानी आ गया। जिसके बाद लोरन के पास फलेश फ्लड जैसे हालात बन गए। नाले का पानी कम होने के बाद ग्रामीणों ने मिलकर मलबा और पत्थर साफ किये।