हेलापुर सहकारी समिति में ब्लाक स्तरीय नैनो जागरूकता के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सहकारिता विभाग के सभी एडीओ सहकारिता ने जानकारियां दी। क्षेत्र प्रतिनिधि इफको एमसी रंजीत ने कीटनाशक, फफूंदी नाशक और अन्य दवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। क्षेत्र अधिकारी इफको शशिकांत ने रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करके उसके स्थान पर नैनो उर्वरकों के