निगुलसरी समीप सड़क मार्ग पर बुधवार सुबह 5 बजे के आसपास पहाड़ो से चट्टान गिरे है।ऐसे मे निगुलसरी समीप NH-5 पर वाहनों की आवाजाही थम गयी है।बुधवार सुबह 6:40 बजे के आसपास मौके पर सड़क बहाली हेतू मशीनरियां पहुंची है।और सड़क बहाली का काम शुरू किया गया है।मौके पर जल्द सड़क बहाली की उम्मीद भी जताई जा रही है।फिलहाल चट्टान गिरने के दौरान किसी के जान की हानि नहीं हुई है।