लखीमपुर खीरी जिले के शारदा नगर वन रेंज के केवल पुरवा और सहजनी गांव के बीच आतंक का पर्याय बनी मादा तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में कैद हो गई। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली, जब लगाए गए पिंजरे में मादा तेंदुआ अपने तीनों शावकों समेत फंस गई।