बानसूर के टोड़ियाकाबास रोड पर आबादी क्षेत्र में एक बड़ा कॉमन सेंड बोबा सर्प आ जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल फैल गया वहीं इसकी सूचना करुणा सागर समिति को दी गई जहां इसका सफलतम रेस्क्यू कर जंगली इलाके में छोड़ा गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।