भरतकूप के भारतपुर खपटिहा में 1माह से जले ट्रांसफार्मर को न बदला जाने पर ग्रामीण आज शनिवार की दोपहर 12 बजे कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में मामले की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है। पर विभाग द्वारा आज तक उनके गांव में जला ट्रांसफार्मर नहीं बदलवाया गया।