गुना खाद्य विभाग की टीम ने अवैध गैस रिफिलिंग पर 29 अगस्त को महावीरपुरा पुल के नीचे कार्यवाही की। जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेश पांडे ने बताया, श्रीगणेश चूल्हा सर्विस सेंटर से चार घरेलू गैस सिलेंडर, दो आधा हॉर्स पावर की मोटर जिसमें पाइप रेगुलेटर लगी थी। चार पीतल के रिफलर, एक लोहे की बांसुरी और महाकाल गैस सर्विस से एक सिलेंडर, तीन रिफलर जप्त कर केस 2 दर्ज किए है।