बेलीपार इलाके में कानपुर के युवक को बुधवार की देर रात करीब 2 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। युवक का दोस्त स्कूटी से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गोली लगने के बाद रामगढ़ताल क्षेत्र में आकर डॉयल 112 पर सूचना दी गई थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक का बयान लिया और जांच पड़ताल में जुट गई है।