कलेक्टर ने दालमील खाद गोदाम का निरीक्षण किया दरअसल गुरुबार की रोज दोपहर करीब 12 बजे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव दालमील खाद गोदाम क्र 1 का निरीक्षण करने पहुँचे जहाँ उन्होंने खाद उपलब्धता स्टॉक को चेक किया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किसानों से अपील की धैर्य और सयम रखे खाद की पर्याप्त उपलब्धता है कोई भी किसान खाद से वंचित न