थाना जसराना क्षेत्र गांव दयापुर निवासी सूरज सिंह के यहां उसकी बेटी का एक वर्षीय बच्चा शौर्य बाबू पुत्र संजू सिंह अपनी ननिहाल में बुधवार रात खेल रहा था इसी दौरान गांव के ही दो युवक शराब पीकर बाइक पर डीजे के डिब्बे रखकर ले जा रहे थे। वहीं बाइक से लहराते हुये निकले तभी डीजे बच्चे के ऊपर गिर पड़ा। जिससे बच्चे की दबकर मौत हो गयी। सूचना थाना पुलिस को भेजी गयी।