नानपारा कोतवाली क्षेत्र के कुर्मिन पुरवा बाईपास के पास बेलदारन टोला निवासी 22 वर्षीय विवाहिता अपने पति साथ नाना के घर गायघाट के भग्गपुरवा जा रही थी नहर के पास पति ने गाड़ी रोकी और दोनों में बातचीत हुई अचानक विवाहिता ने नहर में छलांग लगा दी वही राजा बाजार पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश शाह और कांस्टेबल राहुल सिंह ने आसपास के लोगों की मदद से उसे बचाया।