केसली तहसील क्षेत्र में बराज मध्यम परियोजना प्रस्तावित है।परियोजना में केसली क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव जो आदिवासी बाहुल्य है उनकी जमीन है डूब में आएगी और इन आदिवासियों को विस्थापित किया जाएगा लेकिन इन आदिवासी ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जमीने पहले से ही संचित है पास में पहले से ही एक डेम बना हुआ है इसलिए इस बांध का निर्माण हमारे क्षेत्र में ना किया जाए।