मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा नगर मैं रेलवे स्टेशन पर छोटा खम्मा लगा हुआ है जिसको लेकर अमन सद्भावना समिति के सदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन दिया है मांग रखी गई है जो छोटा खम्मा स्टेशन पर लगा है दिख रहा है उसको अलग किया जाए रविवार के दिन हमें जानकारी दी गई रेलवे प्रबंधक ने आश्वासन दिया खम्मा हटेगा।