आज शुक्रवार को करीब 5:00 बजे डीपीआरओ ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी द्वारा जिले में बैंकिंग से संबंधित विभिन्न गतिविधियों योजनाओं की समीक्षा की गई। जिनमें केसीसी, जीविका, पीएमएसबीएनिधि,जेएलजी, हाउसिंग, आधार से सीडीग, एसआरटीओ, आरसीईटीआई के साथ-साथ शिक्षा ऋण, पीएमइजीपी, मुद्रा लोन और पीएमजेडीवाई में प्रगति की समीक्षा की गई।