बागेश्वर: कपकोट के ग्राम चेताबगड़ में एक आवासीय मकान के पीछे पहाड़ी से लुढ़ककर आया विशालकाय पत्थर जान-माल के लिए बड़ा खतरा बन गया। सूचना मिलते ही बागेश्वर पुलिस, फायर टीम, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। ड्रिल मशीन और घन की मदद से काफी सख्त पत्थर को तोड़कर हटाया गया। टीम की त्वरित कार्रवाई से मकान सुरक्षित हो गया और किसी प्रकार की जनहानि नही