रविवार को नगर व क्षेत्र में हुई बारिश से जहा एक तरफ आम जनमानस को गर्मी और उमस से राहत मिली वही पहले से खराब पड़ी सड़को का हाल बेहाल हो गया।नगर में सब्जी मंडी बाला हरचंदपुर मार्ग बारिश के बाद बेहद खस्ताहाल हो गया,जिस कारण नगर के लोगों को मार्ग से निकलने में भारी असुविधा हो रही है।सब्जी बाजार का हाल बेहाल है जिस कारण सब्जी व्यापारी भी परेशान है। नगर के........