पूरा मामला ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव रहमतपुर माफी का है। जहां रहने वाले 24 वर्षीय लोकेंद्र पुत्र रमेश का शव उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित एक अन्य घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई। गांव वालों के मुताबिक लोकेंद्र का पड़ोस की ही रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।