देवरी देवरी प्रखंड स्थित गुनियाथर पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय करिहारी के छात्र सह उक्त गांव निवासी सरफराज अंसारी के सात वर्षीय पुत्र शहनवाज अंसारी को स्कूल में खेलने के दौरान होर होरवा सर्प काट लिया जिसका इलाज सामुदायिक स्वस्थ केंद्र देवरी में बुधवार लगभग 5 बजे किया है उक्त आशय की जानकारी छात्र के पिता सरफराज अंसारी ने दी बताया जा रहा है