पाकुड़ जिले के 26 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों ने वर्ष 2025-26 में NQAS मूल्यांकन में सफलता हासिल कर राज्य में पाकुड़ को दूसरा स्थान दिलाया है। 07 केंद्रों का परिणाम आना बाकी है। जिसकी जानकारी पाकुड़ मे डीसी मनीष कुमार ने मंगलवार 4 बजे दी NQAS टीम ने सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, संसाधन, क्लिनिकल सेवाएं, गुणवत्ता प्रबंधन, परिणाम सूचकांक समेत कई मानकों पुरा किऐ ।