गुना में राघोगढ़ थाना के एवं गांव में शुक्रवार को 55 वर्षीय रामदयाल दोस्तों के साथ नदी पर पार्टी करने गया था तभी से वह लापता था दोस्त घर आ गए थे परिजनों ने रविवार को पुलिस और SDERF को सूचना दी। रविवार से नदी में SDERF सर्चिंग कर रही थी। 28 अगस्त को 6वे दिन 15 किलोमीटर दूर कुंभराज तहसील के भमावद गांव में पार्वती नदी में रामदयाल का शव मिला है। जांच जारी है।