जावरा आज रविवार दिनांक 28 सितंबर दोपहर 2:35 बजे जावरा शहर थाने के ASI सगीर खान से मिली जानकारी के मोती नगर निवासी राहुल पिता प्रभु लाल सालित्रा शुक्रवार शाम को 6:00 बजे से घर के पीछे खेत में गिलकी तोड़ने गया था इसके बाद 6:30 बजे उसका मोबाइल बंद है और घर भी नहीं लौटा मौके पर लापता राहुल के चप्पल और गिलकी बिक्री हुई थी मौके पर खाली इंजेक्शन सिरिंज पड़ी थी।