अचानक हुई इस तेज बारिश ने नारायणपुर जिले की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है 2 घंटे तक को हुई अचानक तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। करीब दो घंटे की मूसलाधार बारिश से छोटेडोंगर और ग्राम धनोरा गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए। सड़कों, गलियों और निचले इलाकों में पानी घुस जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।