जरिया थाना क्षेत्र के कछवा कला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते 38 वर्षीय एक महिला ने अपने मकान के कमरे में रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी लगते ही मृतक महिला के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा रविवार की दोपहर को मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।