बरमाणा थाना क्षेत्र के तहत छकोह के काटल गांव में एक महिला को कुत्ते ने काट लिया। काटल गांव निवासी 70 वर्षीय जुध्या देवी के अनुसार वह अपने पुश्तैनी मकान में सफाई करके नए मकान की ओर वापस जा रही थी। रास्ते में उसी के गांव के बाबूराम के पालतू कुत्ते ने पीछे से आकर उसकी टांग पर दांत गड़ा दिए। यह घटना बाबूराम की लापरवाही के कारण हुई है।