शिवगंज पंचायत समिति में स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ-सफाई कार्यों के टेंडर में नियमों की अनदेखी की गई है। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा की शिकायत पर हुई जांच में यह बात सामने आई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार, पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों में से मात्र 3-4 में ही ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई। शेष पंचायतों में ठेकेदारों से मिलीभगत कर ऑफलाइन टेंडर कराए गए।