राजकीय हाई स्कूल पिंडरा सहाबनपुर की इमारत महज चार साल में ही जर्जर हो गई है। 2021 में करोड़ों की लागत से बनी यह स्कूल बिल्डिंग अब अपनी दुर्दशा बयां कर रही है। छतों से पानी टपक रहा है और बच्चे उसी के नीचे बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। इस गंभीर मामले पर मंझनपुर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि यह मामला अभी संज्ञान में आया है।