हंसमुख सेवा संस्थान की ओर से गर्मियों में पक्षियों को बचाने के लिए अपना पक्षी बचाओ अभियान जारी रखते हुए मंगलवार को गीतांजलि शिशु निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय सवीना में विद्यार्थियों को परिंडे वितरित किए।प्रधानाध्यापिका गीता कुंवर ने हंसमुख सेवा संस्थान की इस पहल की सराहना की और छात्रों को बताया कि पक्षियों को बचाना पुण्य का काम है जो परिंडे आपको दिए गए हैं।