आबकारी विभाग की टीम ने देवादा थाना बेरला निवासी बीसलाल चंदेल के मकान से 30 पौवा देसी मसाला शराब कुल मात्रा5.4 लीटर बरामद की गई ह जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 3000 रुपए बताई जा रही है। आबकारी विभाग ने मौके पर बरामद शराब को सील कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34, 2 59. (क) 34.( 1) (क) के तहत घर जमानती अपराध दर्ज किया गया है।