प्रखंड अंतर्गत बलुआ पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय पिपरा में सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। विद्यालय में शिक्षकों की लेटलतीफी, मध्यान भोजन में अनियमितता, साफ-सफाई में लापरवाही व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया।