वीरवार को सलयाना मेला ग्राउंड के साथ लगते हनुमान मंदिर में हनुमान की मूर्ति पर कुछ शरारती तत्वों ने काखल पोती। स्थानीय लोगों द्वारा जब सुबह देखा गया तो हनुमान जी की मूर्ति के हाथों व मुंह पर काखल पोती देखी गई। वहीं मंदिर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।