गुना जिले में डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान है। 3 सितंबर को बमोरी इलाके के फतेहगढ़ बमोरी सहित कई क्षेत्र के किसानों ने एक साथ गुना जिला प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को फोन लगाया और सीधा गुना कृषि विभाग पर खाद ब्लैक करने के आरोप लगाए। कहा, अशोकनगर से डीएपी की खेप आई लेकिन जानकारी नही दी। किसानों को खाद नही मिला। मंत्री जी ने आश्वासन दिया है।