कादरचौक थाना क्षेत्र के मोहम्मद गंज गांव में परचून की दुकान पर खुलेआम विक रही देशी शराब का शनिवार शाम 7 बजे से एक वीडियो वायरल हो रहा है। पब्लिक एप किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार मोहमदगंज गांव में रामौतार की दुकान पर धड़ल्ले से देशी शराब के पौये विक रहे है। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है।