कहलगांव. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कुत्ते के काटने से पांच लोग घायल हो गए हैं.घायलों में रामपुर निवासी आशुतोष कुमार 4,पकड़तल्ला निवासी रोहित कुमार 25, संदीप कुमार 12, मोहम्मद शहाबुद्दीन 26एवं एकचारी निवासी गुलजार 22 शामिल है. सभी घायलों का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में कराया जा रहा है