बरेली के फरीदपुर में शनिवार सुबह अग्रवाल सभा में धार्मिक कार्यक्रमों के तहत गणेश प्रतिमा का पूजन, हवन और आरती संपन्न हुई।दोपहर बाद अग्रवाल सभा से शोभायात्रा निकाली गई, जो ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर उत्साहपूर्वक सनातन सत्संग भवन तक पहुंची। यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में भक्तिभाव से नृत्य करती नजर आईं, वहीं युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।