टिकारी पंचानपुर मुख्य मार्ग के सिंघापुर विश्वकर्मा मंदिर के निकट तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर टोटो में टक्कर मार दी। गुरुवार शाम 7 बजे घटना में टोटो सवार 4 लोग घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पंचानपुर से टिकारी जा रही टोटो को पीछे से आ रही तेज गति वैगन आर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से जीजे06डीबी5239 नंबर की चारपहिया वाहन सड़क किनारे पलट गई।