बालूमाथ स्थित राजकीय कृत +2 उच्च विद्यालय में शनिवार की सुबह 10 से लेकर दोपहर 2 तक स्कूल स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल में अध्ययनरत लड़कियों के लिए रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया । इसमें सीबीसी,आयरन प्रोफाइल,एनीमिया, विटामिन डी,सीरम एल्ब्यूमिन का जांच शामिल है।विद्यालय प्राचार्य रूबी बानो ने बताया कि इसजांच से छात्राओं को कई लाभ होंगेl