आजमगढ़ जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के श्रीकांतपुर गांव में रविवार सोमवार की रात चोरी की वारदात हुई। चोरों ने हनुमान मंदिर को निशाना बनाया। मंदिर से पीतल के तीन घंटे और एक गदा समेत कई सामान चोरी हो गए। पुजारी सर्वेश तिवारी सोमवार सुबह करीब 5 बजे मंदिर पहुंचे। उन्होंने देखा कि मंदिर का सामान गायब था। वही तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है ।