सूत्र से मिली जानकारी अनुसार ड्राइवर नशे में था जो पी.वी. 116 में पखांजूर की ओर बाइक में जा बाप बेटे को ठोकर मार कर भागते हुए तेज रफ्तार में संगम की ओर जा रहे थे तभी अचानक अनियंत्रित होकर बोलेरो का दुर्घटना हुआ जिसकी शिकायत थाने में किया गया।ठोकर खाई बाप बेटे को उपचार के लिये हॉस्पिटल भेजा गया।