मधु विहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, ₹39,500 नकद बरामद दिल्ली के मधु विहार थाना पुलिस ने आई.पी. एक्सटेंशन स्थित चिल्ड्रन पार्क में छापेमारी कर जुआ खेलते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ₹39,500 नकद और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि आरोपियों में से कुछ पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।