सोमवार को करीब 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार विजय दशमी के पर्व दशहरा पर ट्राइसिटी का सबसे बड़ा 180 फिट का रवाना सेक्टर 5 में जलाया जाएगा। रावण बनाने वाले कारीगर 2 महीने से इस रावण को तैयार करने में जुटे है और जल्द ही इसको पूरा कर लिया जाएगा। इस रावण में 5 हजार बम्ब ओर लाखो रुपये की सामग्री लगाई जाएगी। 25 से 30 कारीगर इस रावण को अंतिम रूप देने में लगे है