सेन्हा थाना क्षेत्र के कोराम्बे रोड से एक ग्रामीण का शव सड़क किनारे बीते देर शाम पड़ा हुआ मिला था। घटना के पश्चात पुलिस ने शव जप्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया जहां पोस्टमार्टम के उपरांत को शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की पहचान शनिवार शाम 4 बजे सदर थाना क्षेत्र के तिगरा गांव निवासी बिफई उरांव के पुत्र पुण्य उरांव के रूप में हुई।