द्वारका जिला की एंटी बर्गलरी सेल ने दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान धीरज उर्फ बिट्टेल और सुनील उर्फ मिस्टी के रूप में हुई है, यह दोनों प्रेम नगर और न्यू रोशनपुरा गांव, नजफगढ़, दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने उन्हें सेक्टर-1, द्वारका में एक चोरी की रेहड़ी रिक्शा के साथ पकड़ा, जिसमें चार मोबाइल फोन, एक सोने की बाली और 4500 रुपए थे।