पार्वती शर्मा महिला इंटर कॉलेज सिमडेगा के प्रांगण में शनिवार के शाम 4:00 बजे करम जितिया मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में सिमडेगा तथा कोलेबिरा विधायक शामिल हुए जहां पर लोक कलाकार जगदीश बड़ाईक के द्वारा स्वागत गीत गाकर शुरुआत की। जिसके बाद नाचते झूमते गाते हुए कार्यक्रम किया गया इस दौरान झारखंड की संस्कृति देखने को मिली।