बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव ठिरिया ठकुरान निवासी धनदेवी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की, धनदेवी का आरोप है कि उनके देवर ने उनके लिपटिस के करीब 21 पेड़ काट लिए, जब उन्होंने थाने में शिकायत की तो देवर ने घर में घुसकर उनके बेटे और उनके साथ मारपीट की और जान से मारने का प्रयास किया गया। और लगातार धमकी दी जा रही है।