पूरनपुर तहसील में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी गुट) के कार्यकर्ताओं ने शाहजहांपुर पुलिस प्रशासन के खिलाफ अर्धनग्न होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर की तहसील पुवायां के मंडी परिसर में 28 जुलाई से किसान धरने पर बैठे हैं, लेकिन 29 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया है।